Mayank Agarwal shares photo with Grandparents wins hearts | वनइंडिया हिंदी

2019-11-28 23

Indian Opener Mayank Agarwal is now spending some quality time with family, took to social media to narrate a small story about how he and his grandfather have kept to a routine of a walk for 20 years. Mayank wrote, "20 years ago, when we moved into our home, my grandfather took me for this walk. Even today, after I come back from every tour, the tradition continues."

पिछले दिनों मयंक अग्रवाल ने अपने दादा-दादी के साथ एक फोटो ट्वीट क‍िया. इस फोटो के साथ उन्‍होंने जो संदेश ल‍िखा, उसने लोगों का द‍िल जीत ल‍िया. मयंक के इस ट्वीट की तारीफ करते हुए कई फैंस ने अपनी जड़ों को न भूलने की नसीहत दी. मयंक इस फोटो में अपने दादा-दादी के साथ नजर आ रहे हैं. उन्‍होंने ल‍िखा-20 साल पहले, जब हम अपने घर में आए तो मेरे दादा मुझे 'वॉक' के ल‍िए लेकर गए थे. आज भी जब मैं हर दौरे से वापस लौटता हूं, यह परंपरा जारी है. मयंक के इस ट्वीट से फैंस काफी ज्यादा इम्प्रेस हुए. एक यूजर ने ट्वीट कर मयंक को लिखा, "शानदार..अपनी जड़ों को कभी मत भूलना.

#MayankAgarwal #TeamIndia #IndianCricketTeam